सोनिया की पंजाब सांसदों के साथ बैठक में मचा बवाल, हार के लिए माकन और चौधरी को बताया जिम्मेदार: पंजाब कांग्रेस में मचा बवाल नहीं ले रहा थमने का नाम, पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर समीक्षा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पंजाब सांसदों से की हार पर चर्चा, इस दौरान सांसदों ने बड़ा बयान देते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमेन अजय माकन को बताया हार का जिम्मेदार, सोनिया के साथ चर्चा के दौरान बोले कई सांसद- ‘2021 में बनी मलिका अर्जुन खड़गे कमेटी से पंजाब कांग्रेस के पतन की हो गई थी शुरुआत, इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सिर्फ़ कैप्टन अमरिंदर सिंह को था हटाना,’ वहीं एक अन्य सांसद ने साधा अजय माकन पर निशाना, कहा- ‘अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस को बर्बाद किया और आपने उन्हें ही बना दिया पंजाब के स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन,’ तो वहीं पंजाब के सांसद जसबीर गिल ने सोनिया गांधी के सामने खुलकर हरीश चौधरी के खिलाफ कर दी बगावत, कहा- ‘हरीश चौधरी ने की थी टिकटों की निलामी,’ वहीं कुछ सांसद बोले- ‘सुनील जाखड़ ने बतौर 4 साल अध्यक्ष रहते हुए पंजाब में हिंदू और सिख के बीच किया खाई बढ़ाने का काम’
RELATED ARTICLES