पंडितों के पलायन के वक़्त क्या कर रहे थे आपके 85 सांसद?- पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सियासत चरम पर, भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, बोले सुरजेवाला- 'जब कश्मीरी पंडित पलायन को थे मजबूर… तो दिल्ली में आपके समर्थन से चल रही थी सरकार, जब CM को हटाकर आपके नेता जगमोहन गवर्नर थे और उन्होंने जुम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिया था, तब भाजपा और अडवाणी जी “रथ यात्रा” में व्यस्त थे.. उस रथ यात्रा के संचालक-इवेंट मैनेजर मोदी जी थे'

नफरत की खेती से फायदे की फसल कब तक?
नफरत की खेती से फायदे की फसल कब तक?

Politalks.News/TheKashmirFiles. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पुरे देश में बहुत सराहना मिल रही है. तो वहीं इसे लेकर में राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी तारीफ की है. सोमवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘फिल्म में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक दबाया गया था.’ ऐसे में अब कांग्रेस (Congress) ने भी बीजेपी (BJP) पर पलटवार शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि, ‘जब1990 में कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए, तब भाजपा के 85 सांसद, जिनके समर्थन से केंद्र की वी.पी.सिंह सरकार चल रही थी, क्या कर रहे थे?’

हाल ही में फ़िल्मी परदे पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खूब तारीफ की जा रही है. तो वहीं इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ सभी सियासी दल फिल्म के सहारे कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘क्या देश के पीएम, बापू के आदर्शों से लेकर कश्मीरी पंडितों के दर्द तक सब कुछ फ़िल्मों के जिम्मे छोड़ देना चाहते हैं? तथ्यों और सच्चाई से मुँह फेरे मोदी सरकार को आख़िर कब अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा? आख़िर कब तक केवल झूठ-नफ़रत-बँटवारे में ही राजनीतिक अवसर तलाशते रहेंगे?’

यह भी पढ़े: सत्ता की मिलीभगत से फेसबुक-ट्विटर देश के युवाओं और बुजुर्गों में फैला रहे हैं नफरत, लगे लगाम- सोनिया

रणदीप सुरजेवाला ने RSS पर निशाना साधते हुए अगला ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आपका पितृ संगठन 1925 में गठन से लेकर 1947 तक देश के स्वतंत्रता आंदोलन और बापू के खिलाफ़ खड़ा रहा. ‘असहयोग आंदोलन’ हो, ‘सविनय अवज्ञा’ हो या ‘भारत छोड़ो’ का देशव्यापी आंदोलन हो… हर बार अंग्रेजों के साथ खड़े रहे. जब देश आज़ाद हुआ तो पहले दिन से ‘बांटो और राज करो’ अपना लिया.’ सुरजेवाला ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि, ‘मोदी जी बताएँ- जब 1990 में कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए तब भाजपा के 85 सांसद, जिनके समर्थन से केंद्र की वी.पी.सिंह सरकार चल रही थी, क्या कर रहे थे? CM को हटाकर उनके बिठाए राज्यपाल ने सुरक्षा देने की बजाय पंडितों को पलायन के लिए क्यों उकसाया?’

सुरजेवाला ने आगे कहा कि, ‘याद करें, भाजपा समर्थित सरकार में जब कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न और पलायन हो रहा था तब राजीव गाँधी जी ने संसद का घेराव किया, उनकी आवाज़ उठायी. मगर भाजपा ने इस त्रासदी को मौन समर्थन दिया, राजनीतिक फ़ायदे के लिए ‘रथ यात्रा’ निकालते रहे. ये तब भी वैसे थे और अब भी वैसे ही हैं. 8 सालों में मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए क्या किया? कश्मीर में फ़िर से हालात बद्तर हुए, हिंसा बढ़ी और हज़ारों कश्मीरियों को पलायन करना पड़ा. जब कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं कर सके तो “फ़िल्म” दिखाने में जुट गए? नफ़रत की खेती से फ़ायदे की फ़सल कब तक?’

यह भी पढ़े: मायावती को आराम करने सलाह देकर बोले अठावले- अब हम करेंगे बाबा साहब के सपनों को साकार, बनेंगे विकल्प

बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘जब कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर थे… जब आपके समर्थन से दिल्ली की सरकार चल रही थी. जब CM को हटाकर आपके नेता जगमोहन गवर्नर थे और उन्होंने जुम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिया था… जब भाजपा और अडवाणी जी “रथ यात्रा” में व्यस्त थे.. उस रथ यात्रा के संचालक-इवेंट मैनेजर मोदी जी थे. और हाँ, कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के लिए UPA सरकार में 10 साल में 4241 आतंकी मारे गए, PM पैकेज में 3000 नौकरी, 5911 ट्रांजिट आवास बनाये गए थे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 8 साल में 1419 आतंकी मारे गए, केवल 520 नौकरी मिली, 1000 ट्रांज़िट आवास बनाये, लेकिन ये लोग सिर्फ़ घाव हरा कर फ़ायदा उठाएंगे?’

Leave a Reply