BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर मचा सियासी बवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने जताया सख्त ऐतराज: आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का लिया है फैसला, इस फैसले के बाद पंजाब सरकार ने गृहमंत्रालय के इस प्रावधान पर जताया है सख़्त एतराज़, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर लिखा- अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे 50 किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं, भारत सरकार के इस एकतरफा फैसले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, यह संघीय ढाचे पर है सीधा हमला, मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस तर्कहीन निर्णय को तुरंत वापस लेने का करता हूं आग्रह’, गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद पंजाब की राजनीति में सियासी भूचाल आना तय, बीएसएफ अब बॉर्डर से 50 किलोमीटर के दायरे में ड्रग्स पकड़ने के लिए छापेमारी और बरामदगी कर सकती है, पहले यह दायरा केवल 15 किलोमीटर तक था सीमित

BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर मचा सियासी बवाल
BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर मचा सियासी बवाल

Leave a Reply