दशहरे से पहले बड़ा प्रशासनिक धमाका, गहलोत सरकार ने किए 18 IAS और 39 IPS अधिकारियों के तबादले: आखिरी नवरात्र से पहले गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक धमाका, एक बार फिर गहलोत सरकार ने किए बड़े स्तर पर तबादले, 18 आईएएस और 39 आईपीएस अफसरों के किए तबादले, एसीबी के एक्शन के बाद भ्र्ष्टाचार के आरोपी नीरज के पवन को श्रम विभाग से विदाई देकर भेजा गया बीकानेर आयुक्त उप निवेशन विभाग, श्री कुमार पाल गौतम को लगाया गया RPSC सचिव, शुभम चौधरी को लगाया गया RPSC से श्रम विभाग आयुक्त, वहीं बदले गए करीब एक दर्जन जिलों के एसपी, संजय कुमार को सीएम सुरक्षा से हटाकर लगाया जयपुर रेंज आईजी, बीकानेर, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं, पाली, बूंदी, कोटा ग्रामीण,श्रीगंगानगर, झालावाड़, बारां और जालोर बदले एसपी, राहुल प्रकाश को जयपुर कमिश्नरेट से भेजा गया SOG, वहीं हैदर अली जैदी को दी गई राहुल प्रकाश की पोजिशन

img 20211014 073046
img 20211014 073046

Leave a Reply