टिकेंगे गुरु या होंगे बोल्ड! सिद्धू का दिल्ली कूच आज, रावत-वेणुगोपाल से होगी निर्णायक मुलाकात!: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के भविष्य को लेकर आ हो सकता है फैसला, सिद्धू आज शाम पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से करेंगे मुलाकात, सूत्रों की माने तो CWC की 16 अक्टूबर को होने वाली बैठक से पहले अहम है ये मुलाकात, बैठक के बाद कुछ बिंदुओं पर बनेगी सहमति और फिर सिद्धू अपना इस्तीफा वापस लेने की कर सकते हैं घोषणा प्रभारी, रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी, सिद्धू ने आलाकमान का जताया है आभार, कहा- ‘सम्मान’ देने के लिए वो उनके रहेंगे आभारी और कभी भी नहीं कर सकते समझौता, सिद्धू ने ट्विटर पर अपना वीडियो किया साझा, वीडियो में सिद्धू ने पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर की चर्चा, सिद्धू ने कहा, ‘मुझे पंजाब से है इश्क और जो इसे समझते हैं वो कभी मुझ पर नहीं लगाएंगे कोई आरोप, हर जगह मेरी प्रतिभा को किया गया नजरअंदाज, राजनीति में पांच को बनाया जा सकता है 50 और 50 को बदला जा सकता है शून्य में’

गुरु टिकेंगे या होंगे बोल्ड!(FILE PHOTO)
screenshot (22)

 

Google search engine