अयोध्या मामले में फैसला सुनाना नहीं था आसान, राजनीति-जनमत के दबाव में नहीं लिए जा सकते फैसले- गोगोई: प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से बीती रोज जयपुर के एक निजी होटल में ‘विधि, समाज और लोक विमर्श’ विषय पर हुआ टॉक शो का आयोजन, कार्यक्रम में पूर्व CJI और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई थे मुख्य वक्ता, अयोध्या फैसले पर एक सवाल के जवाब में गोगोई ने कहा- ‘अयोध्या मामले में फैसला सुनाना नहीं था आसान, इस मामले में कोई जज नहीं डालना चाहते थे हाथ, लेकिन एक सीमा के परे निर्णय मानवीय और विधि सम्मत होना है जरूरी, अयोध्या का फैसला एक अलग तरह का था,’ आज के आधुनिक जमाने में अयोध्या जैसा फैसला आने में वर्षों लगने के सवाल पर गोगोई ने कहा- एक सीमा के परे निर्णय मानवीय और विधि सम्मत होना है जरूरी, राजनीतिक तथा जनमत के दबाव में नहीं लिए जा सकते फैसले, गोगोई ने कहा- कोई भी लोकतंत्र के स्थान पर नहीं चाहता तानाशाही, लोकतंत्र में न्यायपालिका या विधायिका नहीं है कोई सुपीरियर, संविधान में रेफरेंडम के लिए नहीं है कोई जगह, इसलिए जनता के विचार से बदलाव भी नहीं हो सकते
RELATED ARTICLES