Politalks.news/Rajasthan. राजस्थान में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे सरकारी मशीनरी पर कई सवाल खड़े करते है. कुछ दिन पहले राजधानी जयपुर में एक ट्रेलर के पलटने की खबर सामने आई थी, और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही किलोमीटर दुरी पर सड़क जमीन में धंस जाती है और ऑटो रिक्शा उसमे समा जाता है. जालोर में एक बस बिजली के तारों से टकराती है और आग लगने के कारण 6 लोगों की मौके पर ही जलने से मौत हो जाती है. प्रदेश में रोड एक्सीडेंट जैसी घटनाएं आम हो चली है. इसी कड़ी में राजस्थान के टोंक जिले में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर और जीप के बीच टक्कर हुई है, जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे थे. रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि ये लोग रात करीब 9.30 बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुये थे. यह परिवार एक बड़ी जीप (तूफान) में सवार था. रास्ते में टोंक के पास एक पुलिया पर श्रद्धालुओं की इस जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के बोल- हम दो हमारे पांच का लें संकल्प, एक बच्चे को सिखाएं लोहा खरीदना और चलाना
इस हादसे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुःख जताया और ट्वीट करते हुए कहा कि खाटूश्याम जी से मप्र अपने शहर लौटते समय टोंक में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की जान चली गई है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. इस कठिन समय में वे मजबूत रहें और उन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि टोंक में खाटू धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार व ट्रेलर की हुई भिड़ंत में 8 लोगों की मृत्यु होने का समाचार हृदय विदारक है. मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शान्ति, घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला- ‘ये लोकतंत्र नहीं है भाई, कुछ और ही चल रहा है’
तो राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दुःख प्रकट करते हुए कहा. टोंक व भरतपुर जिले में विभिन्न सड़क हादसों में 12 लोगों के काल कवलित होने का दुःखद समाचार मिला है. मैं इस हृदयविदारक हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें.
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को ह्रदय विदारक बताया. कमलनाथ ने कहा, मध्यप्रदेश के राजगढ़ ज़िले के परिवार के 8 सदस्यों की राजस्थान में खाटु श्याम मंदिर से दर्शन कर लौटते समय एक भीषण दुर्घटना में हुई मृत्यु की ख़बर बेहद दुखद. परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे, सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में उपद्रवियों का लाल किले पर कब्जे ने ताजा की अमरीकी संसद पर हमले की याद, कौन जिम्मेदार?
वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधीया ने दुख जताया और कहा राजस्थान के टोंक के पास हुए भीषण सड़क हादसे में खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर के श्रद्धालुओं के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.
आपको बता दें कि हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में चार पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं. घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. जबकि 3 साल की एक बच्ची के चोट नहीं आई है. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये. जीप का चालक बच गया, लेकिन वह भी फरार बताया जा रहा है.