दिल्ली हिंसा में अब तक 22 FIR हुईं दर्ज, गैंगस्टर व एक्टिविस्ट लख सदाना की भूमिका आई सामने: 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस अब तक दर्ज की 22 एफआईआर, उग्र भीड़ के पुलिस पर हमले में अब तक 153 पुलिसकर्मियों के घायल होने की है सूचना, नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी थाने में दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने और ट्रैक्टरों के जरिए सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने समेत हैं कई शिकायतें, जिसमें दंगे, मारपीट, धमकी समेत कई धाराओं में दर्ज किया गया है मामला, एफआईआर के बाद दिल्‍ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर तेज कर दी अपनी जांच, पुलिस के सूत्रों के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में हुई हिंसा में की जा रही है गैंगस्टर व एक्टिविस्ट लख सदाना की भूमिका की जांच, सेंट्रल दिल्ली में लक्खा सिदाना और उसके करीबियों पर दिल्ली पुलिस पर हमले का रोल आया है सामने, लक्खा सिदाना पर पंजाब में दर्ज हैं दो दर्जन से ज्यादा मामले, जिसमें गैंगस्टर एक्ट भी है शामिल, काफी दिनों से लक्खा सिदाना किसान आंदोलन में है एक्टिव

Deployment Of Large Number Of Paramilitary Forces In Delhi After Violence In Farmers Tractor Parade 1611673509
Deployment Of Large Number Of Paramilitary Forces In Delhi After Violence In Farmers Tractor Parade 1611673509
Google search engine