गहलोत समर्थित 91 विधायकों के इस्तीफे स्पीकर ने किए ना मंजूर, महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को कराया अवगत

img 20230116 wa0372
img 20230116 wa0372

बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ की ओर से हाईकोर्ट में कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफों से जुड़े मामले में दायर याचिका में बड़ा अपडेट, विधानसभा की ओर से महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को कराया अवगत, कि मामले में पेश कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर कर लिया गया है निर्णय, महाधिवक्ता ने बताया कि विधानसभा स्पीकर ने सभी इस्तीफों को कर दिया है अस्वीकार, इसके साथ ही महाधिवक्ता ने कहा कि मामले में सोमवार को ही जवाब कर दिया जाएगा पेश, इस पर याचिकाकर्ता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि वह भी मामले में अपना प्रति जवाब कर देंगे पेश, इस पर अदालत ने 20 जनवरी को रखी है मामलेमें अगली सुनवाई, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस सीके सोनगरा की खंडपीठ ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए यह आदेश, हाइकोर्ट ने गत सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता को कहा था कि वे स्पीकर से पूछकर बताएं कि इस्तीफों पर निर्णय कब तक कर देंगे? याचिका में कहा गया कि कांग्रेस के 91 विधायकों ने गत 25 सितंबर को विधानसभा स्पीकर को सौंप दिए थे अपने इस्तीफे, इसके बाद 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 12 नवंबर और 21 नवंबर को याचिकाकर्ता ने स्पीकर को प्रतिवेदन देकर दिए गए इस्तीफे को लेकर निर्णय करने का किया था आग्रह, इसके बावजूद भी स्पीकर ने अब तक इन इस्तीफों को लेकर नहीं किया है कोई निर्णय, ऐसे में आज महाधिवक्ता ने विधानसभा स्पीकर के निर्णय से अदालत को कराया अवगत

Leave a Reply