पेपरलीक मामले में अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार, पायलट बोले- दलालों को छोड़ सरगना को करें गिरफ्तार

img 20230116 wa0335
img 20230116 wa0335

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामलों को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब अपनों के निशाने पर गहलोत सरकार, मामले को लेकर जहां बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार गहलोत सरकार को ले रहे हैं आड़े हाथ, तो वहीं आज परबतसर की जनसभा में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि- नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सबको है, सच बताता हूं, जब भी खबर पढ़ता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी लीक हो गए पेपर, कभी कैंसिल हो गई परीक्षा, तो मन होता है आहत, बहुत होती है पीड़ा, गांव का नौजवान अगर परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता-पिता को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है? कहां से वह लाते हैं ट्यूशन के पैसे, कहां से वह लाते हैं किताबों के पैसे, छात्र दिन-रात मेहनत करता है, विपरीत हालात में भी करता है परीक्षा की तैयारी, ऐसे में जब पेपर लीक होने के मामले आते हैं सामने, तो सच में मन होता है बहुत आहत, मैं उम्मीद करता हूं कि ये जो करते हैं छोटी मोटी दलाली, बजाय इनके पकड़ना चाहिए सरगना को, क्योंकि इस देश का नौजवान अगर नहीं चलेगा सही रास्ते पर, तो उसे नहीं मिलेगा उसकी मेहनत का फल, उसके विश्वास में आ जाएगी कमी तो यह हमारे देश और प्रदेश के लिए नहीं है अच्छा संकेत

Leave a Reply