अग्निवीरों को सेवामुक्त होने पर सरकारी नौकरी की गारंटी देने का हरियाणा की खट्टर सरकार ने किया बड़ा एलान: अग्निपथ के जरिए अग्निवीरों की भर्ती को लेकर देशभर में जारी भारी बवाल के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, कहा- सेना से सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार देगी नौकरी की गारंटी, अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद हरियाणा सरकार की दी जाएगी नौकरी, मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘जो लोग भी हरियाणा सरकार की नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें दी जाएगी गारंटी के साथ नौकरी, उन लोगों को ग्रुप सी कैडर में किया जाएगा शामिल, इसके अलावा हमारे पास पुलिस में भी नौकरियां हैं, जिसमें हम उनके लिए रख सकते हैं कोटा, खट्टर ने इससे पहले भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर सेवाएं देने वाले लोगों को हम नौकरी में प्राथमिकता देने का किया था एलान, लेकिन अब नौकरी की गारंटी देने वाला ऐलान भावी अग्निवीरों के लिए साबित हो सकता है वरदान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं, जिन्होंने सबसे पहले अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का किया था ऐलान