माफिया सरकार का शुरू हुआ काउंट डाउन- सोमैया के इस बयान पर राउत का दावा- नहीं आएगा कोई भूकंप: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के बाद उद्धव सरकार पर छाया सियासी संकट, शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे लगभग 25 विधायकों के साथ हुए गायब, नहीं हो पा रहा है उनसे कोई सम्पर्क, इस बीच बीजपी नेता किरीट सौमैया ने किया बड़ा दावा कहा- ‘उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती हुई शुरू, विधान परिषद चुनाव परिणाम, शिवसेना (माफिया सेना) को मिले 52 वोट, 12 विधायक का विद्रोह (55 शिवसेना + 9 समर्थक = 64) उद्धव ठाकरे की माफिया सरकार का शुरू हुआ काउंट डाउन’, वहीं इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीसी में कहा- ‘नहीं आएगा महाराष्ट्र में कोई सियासी भूकंप, बीजेपी पहले भी कर चुकी है कोशिश, लेकिन इस बार भी नहीं होगी सफल, महाराष्ट्र सरकार को नहीं होने देंगे अस्थिर, हां कुछ विधायकों से नहीं हो पा रहा हमारा सम्पर्क, लेकिन सभी विधायक जल्द लौटेंगे वापस, राउत ने कहा- एकनाथ शिंदे से नहीं है कोई लड़ाई वो हैं हमारे भाई,’ सियासी हलचल के बीच उद्धव ने 12 बजे बुलाई अहम बैठक, तो वहीं देवेंद्र फडणवीस आगे की रणनीति के लिए पहुंचे दिल्ली

img 20220621 wa0141
img 20220621 wa0141

Leave a Reply