विधान परिषद में झटके के बाद अब उद्धव सरकार पर ही संकट, शिंदे सहित 14 शिवसेना विधायक पहुंचे गुजरात: पहले राज्यसभा और फिर विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी संगठन को दिया बड़ा झटका, पर्याप्त वोटों की कमी के बावजूद बीजेपी ने 10 में से 5 सीटें डाल ली अपनी झोली में, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर कुछ एक्शन ले पाते इससे पहले एक बड़ी खबर ने उड़ाई MVA गठबंधन की नींद, सूत्रों की मानें तो कल देर शाम हुए चुनाव के बाद से महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और 13 अन्य विधायकों से नहीं हो पा रहा है शिवसेना का संपर्क, नतीजे आने के बाद बीती रात सभी विधायकों को बुलाया गया था सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘वर्षा’ में, लेकिन इस बैठक से एकनाथ शिंदे और 13 अन्य विधायक थे गायब, विशेष सूत्रों की मानें तो शिवसेना के यह सभी विधायक पहुंच गए हैं गुजरात और सूरत में जमा लिए हैं डेरा, बताया जा रहा है कि पहले से नाराज एकनाथ शिंदे हैं भाजपा नेतृत्व के संपर्क में, जबकि बताया जा रहा है विधान परिषद चुनाव में तीन को कांग्रेसी विधायकों ने की थी क्रॉस वोटिंग, ऐसे में अब महाराष्ट्र में हो सकता है बीजेपी का बड़ा खेला