RTH लागू करके सरकार हुई है कलंकित, राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

rajendra rathore on gehlot
rajendra rathore on gehlot

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- RTH लागू करके गहलोत सरकार हुई है कलंकित, गहलोत सरकार की संवेदनाएं हो गई है समाप्त, इस बिल को लेकर कहा था मैंने, बिल को लाने से पहले सरकार करें अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत, RTH को सबसे पहले सरकारी क्षेत्र में करें चालू, इसी बात को सरकार ने माना, सरकार इस बात को अगर पहले मान लेती तो धरती का भगवान नहीं पिटता राजधानी की सड़कों पर, हजारों मरीजों के ऑपरेशन नहीं टलते, हड़ताल के दौरान बहुत से लोग चले गए दुनिया से, जो बचाए जा सकते थे, RTH को लागू करके गहलोत सरकार हुई है कलंकित, इस बिल का हमने सदन में किया पुरजोर विरोध, इस बात को अगर पहले दिन ही सरकार ने मान लिया होता तो इस तरह के नहीं बनते प्रदेश में हालात, गहलोत सरकार की संवेदनाएं हो गई है समाप्त, जनता चाहे परेशान रहे, हैरान रहे सरकार को नहीं है इसकी कोई चिंता

Leave a Reply