रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सियासी मुलाकातों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं चरम पर, बीते दिन सांसद बेनीवाल की बेटी दिया के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में आप मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की शिरकत, इस दौरान बेनीवाल, केजरीवाल ओर मान की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित अनेकों सांसदों ने की शिरकत, सियासी पंडितों की माने तो बेटी दिया के जन्मदिन के मौके पर सांसद बेनीवाल ने दिखाया अपना सियासी दमखम, इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में लगाई जा रही अटकलें क्या राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में आप-आरएलपी लड़ेगी एक साथ चुनाव, अगर आप-आरएलपी एक साथ लड़ती है चुनाव तो भाजपा सहित कांग्रेस को भी होगा बड़ा नुकसान, भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाते रहे है बेनीवाल वहीं आप पहुँचाती आई है कांग्रेस को नुकसान