गहलोत सरकार गिराने के लिए अग्रणी रहे मंत्री की हठधर्मिता दर्शाती है जैसे CM से भी बड़े पद पर हों- बेनीवाल: जयपुर में मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों को पुलिस द्वारा जबरन खदेड़ने पर भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- लोकतंत्र में मांगो व मुद्दो के लिए धरना देना और आंदोलन करना है सभी का हक, मगर राजस्थान की हठधर्मी गहलोत सरकार ने हमेशा लाठी और सत्ता के दम पर जनता के आंदोलनों को कुचलने का किया है प्रयास, मेरी जानकारी में आया है की जयपुर में सरपंचों के आंदोलन को तोड़ने के लिए पुलिस ने किया है खदेड़ने का निंदनीय प्रयास, एक तरफ मुख्यमंत्री गहलोत पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने की करते हैं बात, दूसरी तरफ सत्ता के दम पर पंचायती राज व्यवस्था की प्रमुख कड़ी सरपंचों के आंदोलन को कर रहे हैं नजरअंदाज, वहीं राजस्थान की सरकार गिराने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले वर्तमान पंचायती राज मंत्री का जन प्रतिनिधियों, विधायको व मंत्रियों के साथ भी नहीं है सही व्यवहार, पंचायती राज मंत्री की हठधर्मिता दर्शाती है कि जैसे वो बैठे हैं प्रदेश में मुख्यमंत्री से भी बड़े ओहदे पर
RELATED ARTICLES