सरकार ने कृषि कानून में संशोधन का रखा प्रस्ताव लेकिन किसान नेता कानूनों को रद्द कराने पर अड़े: किसान नेताओं और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत जारी, सरकार और किसान नेताओं के बीच बनी टकराव की स्थिति, बैठक में सरकार ने कहा कि कानून रद्द करने के अलावा निकाला जाए कोई ओर रास्ता, सरकार की तरफ से कानूनों में संशोधन की रखी गई बात, दूसरी तरफ किसान नेता कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े, सरकार ने संशोधन का प्रस्ताव दिया, जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया, विज्ञान भवन में हो रही इस बैठक में किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधि हैं शामिल

K5bl43o Farmer Talks Round 3 Dec 5 2020 625x300 05 December 20
K5bl43o Farmer Talks Round 3 Dec 5 2020 625x300 05 December 20
Google search engine