सरकार गिराने वाले सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का पलटवार: श्री अशोक गहलोतजी बार-बार अपनी सत्ता हिलने के डर से “भेड़िया आया-भेड़िया आया” जैसी कहावत को अपनाकर भारतीय जनता पार्टी पर तोहमत लगा रहे हैं, अब जनता प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह को समझ चुकी है एवं इस सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है, अफसोस जनक है, दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश के मुख्यमंत्री होकर भी बिना किसी प्रमाण के भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का नाम लिया जो राजनीति की मर्यादा से भी बाहर है, नोटबंदी से कांग्रेस पार्टी पर जो चोट पड़ी है वह सदमा गहलोत जी शायद भूले नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का काला धन इस नोट बंदी की आंधी में विलुप्त हो गया और कांग्रेस पार्टी की आर्थिक कमर टूट गई
RELATED ARTICLES