राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान: राजस्थान और महाराष्ट्र में फिर से की जा रही है सरकार गिराने की साजिश, पहले भी ये लोग कर चुके हैं इस तरह की साजिश के प्रयास, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के विधायकों से की मुलाकात, कांग्रेस विधायकों की आवभगत की खुद अमित शाह ने, यही नहीं अमित शाह ने कांग्रेस विधायकों से खुद कहा- चिंता मत करिए 4 राज्यों की सरकार गिरा चुका हूं अभी 2 की और गिराउंगा, वो तो हमें जनता का आशीर्वाद मिला हुआ था, खुद लोग फ़ोन करके कहते थे कि चाहे जितने दिन होटल में रुकना पड़े लेकिन सरकार नहीं गिरनी चाहिए, अब ये लोग फिर से कोशिश कर रहे हैं, धनबल के आधार पर महाराष्ट्र और राजस्थान में सरकार गिराने की फिर से की जा रही है कोशिश, लेकिन इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे’

Img 20201205 Wa0149
Img 20201205 Wa0149
Google search engine