पॉलिटॉक्स न्यूज. रिपब्लिक भारत के एंकर कम एडिटर अर्नब गोस्वामी का मामला अभी ठंडा पड़ने ही लगा था कि अचानक से लालू के लाल और राजद विधायक तेज प्रताप ने फिर से मुद्दे को जगा दिया. महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या के संदर्भ में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने अर्नब से साढ़े 12 घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद तेजू भईया ने अर्नब को कोरोना का ‘वायरस’ कहकर संबोधित किया. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश होने लगी. अर्नब के समर्थकों ने जमकर तेजू भईया की क्लास लगाई. वहीं बीजेपी विधायक रमेश मेंडोला ने तो अर्नब को वैक्सीन बता दिया.
यह भी पढ़ें: किसी सरकार ने नहीं दिया राम, लक्ष्मण और रावण को सम्मान
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अर्नब गोस्वामी को निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि उस ‘वायरस’ को उसी प्रकार के ‘वैक्सीन’ की जरूरत थी. मैं मुंबई पुलिस के साथ हूं.
उस "वायरस" को उसी प्रकार के "वैक्सीन" की जरूरत थी..!!#मैं_मुंबई_पुलिस_के_साथ_हूँ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 28, 2020
इसके बाद इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंडोला ने रिट्वीट करते हुए कहा कि गलत समझ रहे हो आप. वो वायरस नहीं, खुद वैक्सीन है.
गलत समझ रहे हो आप वो वायरस नहीं खुद वैक्सीन है।#देश_अरनब_के_साथ_है
— Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 28, 2020
एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारे अब्बा किस प्रकार के वायरस थे, जो उन्हें वैक्सिंग की जरूरत पड़ी है, जो जेल में है.
https://twitter.com/Vineetsingh9999/status/1255025618913128448?s=20
एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हे मंदबुद्धि, जिनके पिता खुद बेज़ुबानो को ठग चुके हो, उनके मुंह से ऐसे विचार अच्छे नही लगते. ये तो वही बात कर दी. 100 चूहे खा के बिल्ली हज को चली.
हे मंदबुद्धि,
जिनके पिता खुद बेज़ुबानो को ठग़ चुके हो।उनके मुँह से ऐसे विचार अच्छे नही लगते।
ये तो वही बात करदी
९०० चूहे खा के बिल्ली हज को चली— ThakurJ P Singh (RT not endorsement) (@goldithakurzira) April 28, 2020
एक महिला यूजर ने कहा कि मैंने सुना है मुम्बई पुलिस स्टेशन के बाहर से आवाजें आ रही है – अरे मुझसे गलती हो गयी, अरे मेरी जुवान टूट गई थी, अरे भईया बचा लो.
https://twitter.com/DrMonikaSingh_/status/1254798612938272768?s=20
एक ने लिखा कि लगता है चरसी को चरस का डोज #AntonioMaino ने भिजवा दिया है इस लॉकडाऊन में.
https://twitter.com/RanjanBadshah2/status/1255024360005554176?s=20
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुम्बई पुलिस कोरोना महामारी के साथ साथ साम्प्रदायिकता की महामारी से भी लड रही है.
पूरे देश में कलम का सर कलम किया जा रहा था तब तो सब चुप थे, लेकिन अब एक जहरीली तलवार को म्यान में डाला जा रहा है तो सब बोल पडे हैं ।
मुम्बई पुलिस कोरोना महामारी के साथ साथ साम्प्रदायिकता की महामारी से भी लड रही है#मैं_मुम्बई_पुलिस_के_साथ_हूं— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 28, 2020