झालावाड़ वासियों ने सीएम गहलोत से लगाई गुहार: कोरोना के बढ़ते संकट के चलते झालावाड़ के बिगड़ते हालात, ऐसे में जिम्मेदार निजी अस्पतालों ने जिला कलेक्टर के आदेशों को मानने से किया साफ इंकार, जिला कलेक्टर ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को उनके परिसर और स्टाफ मय संसाधन के अधिकृत करने के दिए थे आदेश, जवाब में अस्पतालों ने प्रशासन के आदेश मानने में जताई असमर्थता, जबकि झालावाड़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल को संक्रमण के चलते पहले ही किया जा चुका का सीलबंद, जिसके कारण सामान्य बीमारियों के मरीजों के सामने भी खड़ी हुई बड़ी समस्या, संक्रमण के डर से नहीं जा सकते सरकारी अस्पताल में वहीं निजी अस्पतालों ने भी खड़े किए हाथ, ऐसे में झालावाड़ में कैसे होगी संक्रमण की रोकथाम, झालावाड़ वासियों के फैली गहरी निराशा

Img 20200428 205157
Img 20200428 205157

Leave a Reply