BJP से दूर होने की टीस! उद्धव बोले- निभाए होते वादे तो नहीं होते अलग, साथ ही दे डाली ये चुनौती: दशहरा रैली में भाजपा पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, साथ ही भाजपा से अलगाव की टीस भी आई सामने, उद्धव बोले- ‘यदि बीजेपी ने निभाया होता वादा तो आज रास्ते नहीं होते अलग’, उद्धव ने कहा- ‘आज हो रही है दो रैलियां, एक हमारी और दूसरी आरएसएस की, हमारे रास्ते हो सकते हैं अलग, लेकिन विचारधारा एक ही है- हिंदुत्व, इसलिए हम बीजेपी के साथ गए, बीजेपी ने नहीं निभाए अपने वादे, वरना हम होते साथ, अपने पिता (बालासाहेब ठाकरे) से किए वादों को पूरा करने के लिए मैं बना मुख्यमंत्री, दूसरे शिवसैनिक भी बनेंगे मुख्यमंत्री’, उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का मतलब समझाते हुए कहा- ‘हिंदुत्व का मतलब है देश के लिए प्यार’, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने गठबंधन समाप्त होने के बाद शिवसेना को भ्रष्ट करार देने को लेकर भाजपा पर किया करारा प्रहार- ‘भाजपा गिरा कर दिखाए सरकार’, देगलूर उपचुनाव में भाजपा द्वारा शिवसेना के पूर्व नेता को मैदान में उतारने को लेकर ठाकरे ने कहा- ‘दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल को विधानसभा उपचुनाव तक के लिए उम्मीदवार को करना पड़ा ‘आयात’

BJP से दूर होने की टीस!
BJP से दूर होने की टीस!

Leave a Reply