खाचरियावास बोले- दशहरे पर मोदी सरकार के घुटने टिकाने का लें संकल्प, किसानों से बात करे सरकार ताकि..: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- ‘महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर नहीं दे रही है कोई ध्यान’, खाचरियावास ने कहा- ‘आज विजयदशमी का है पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का है पर्व, लेकिन इस वक्त देश में हालात हैं बहुत खराब, इसमें बहुत बड़ी चुनौती है बेरोजगारी की, जिसकी वजह से युवा कर रहा है आत्महत्या, पेट्रोल-डीजल के दाम ने तो आमजन का जीना किया मुहाल, विजयदशमी के अवसर पर हम सभी को लेना चाहिए संकल्प, केंद्र सरकार कर रही है रावण रूपी जुल्म, जिस तरह से की है वादाखिलाफी, उसी प्रकार सरकार के टिकाने होंगे घुटने, किसानों की बात केंद्र सरकार सुने और उनके घर भी मन सके दिवाली, मोदी सरकार की बनती है जिम्मेदारी, किसानों को बुलाकर करें उनसे बात’

प्रताप सिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर बड़ा हमला(FILE PHOTO)
प्रताप सिंह खाचरियावास का मोदी सरकार पर बड़ा हमला(FILE PHOTO)

Leave a Reply