सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा, राहुल से मंत्रणा के बाद बोले- अब सब हुआ सॉर्ट आउट, बने रहेंगे पीसीसी चीफ: आखिरकार मान गए गुरु, नवजोत सिंह सिद्धू ने वापस लिया अपना इस्तीफा, राहुल गांधी के साथ लंबी मंत्रणा के बाद बदला सिद्धू का मन, राहुल से मुलाकात के बाद बोले सिद्धू – ‘अब हुआ सब सॉर्ट आउट, राहुल गांधी को बता दी सारी मन की बात,’ राहुल के साथ मीटिंग में मौजूद रहे पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी, इससे पहले कल भी सिद्धू की हुई थी केसी वेणुगोपाल से लम्बी मुलाकात, अब सियासी गलियारों में फिर तेज हुई चर्चा, पंजाब का मसला सुलझा अब है राजस्थान की बारी