दो साल से टैक्स नहीं बढ़ाया, ये क्या कम राहत है?- इनकम टैक्स स्लैब पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: उम्मीदों की लहर धरी रह गई और निर्मला सीतारमण ने पेश भी कर दिया बजट, 1 घंटा 31 मिनट बोलीं लेकिन सब कह रहे कि ये बजट लगा महज भाषण सा, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं होने से मध्यम वर्ग निराश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में छूट क्यों नहीं दी गई? इस पर सफाई देते हुए कहा- ‘हमने दो साल से नहीं बढ़ाया है टैक्स, ये सबसे बड़ी राहत की है बात, यह बजट आम लोगों का है बजट, वित्त मंत्री कुछ ऐसी बातें जरूर कह गईं जिन पर जारी है चर्चा

इनकम टैक्स स्लैब पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
इनकम टैक्स स्लैब पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Google search engine