हताशा से भरा आम बजट, युवा-किसान और मजदूर निराश, राजस्थान के हाथ रहे खाली- बेनीवाल

आम बजट को निराशाजनक बताते हुए बोले सांसद बेनीवाल- 'मोदी सरकार का उबाऊ बजट में नहीं मिला कुछ भी, मैं इसको देता हूं 100 में से 10 नंबर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पौने दो घंटे देश के बजट को पढ़ा, मैं तो यह कहूंगा अगर किसी बच्चों को नहीं आ रही हो नींद, वित्त मंत्री वाला बजट भाषण सुना दें तो उसको नींद आ जाएगी, कई सांसद सो गए थे सदन में'

हताशा से भरा आम बजट
हताशा से भरा आम बजट

Politalks.News/Budget:2022-23. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश कर दिया है. बजट को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां इस बजट को 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास के नए विश्वास का बजट बताया. तो वहीं अगर बात की जाए विपक्ष की तो विपक्षी पार्टियां आम बजट पर निशाना साध रही है. किसान आंदोलन से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने बजट को हताश करने वाला बताया है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पौने दो घंटे तक देश का बजट पढ़ा, जिसके लिए मैं तो यह कहूंगा कि अगर किसी बच्चे को नींद नहीं आ रही हो तो वित्त मंत्री वाला बजट भाषण सुना दें नींद आ जाएगी’. सांसद बेनीवाल ने बजट को निराशाजनक बताते हुए तंज कसे हैं.

बजट सबसे ज्यादा हताश करने वाला हो रहा प्रतीत- बेनीवाल
RLP मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किये गए आम बजट 2022-23 को निराशाजनक बताया. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के बजट की अगर पिछले बजटों से तुलना करें तो यह बजट सबसे ज्यादा हताश करने वाला प्रतीत हो रहा है. एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद करने की बात को बजट में बोला गया मगर जब तक किसान की पूरी उपज एमएसपी पर नहीं खरीदी जायेगी और एमएसपी पर कानून नहीं  बनाया जाएगा तब तक किसानों का भला नहीं होगा.’

यह भी पढ़े: गरीब, गांव और किसान को समर्पित ये बजट महंगाई कम कर रोजगार बढ़ाने वाला- मैडम वसुंधरा राजे

‘बजट भाषण था लोरी जैसा, सदन में सो गए थे कई भाजपा सांसद’
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘देश में आज लाखों युवा बेरोजगार हैं लेकिन इस बजट में युवाओं को रोजगार देने का कोई स्थाई रोड मैप नजर नहीं आया. इस बजट ने देश के युवाओं को तो निराश किया ही है साथ ही देश के श्रमिक, किसान, युवा व निर्धन तथा मध्यम वर्ग में से किसी की भी उम्मीद को इस बजट ने पूरा नहीं किया.’ निर्मला सीतारमण पर तंज भरे लहजे में निशाना साधते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पौने दो घंटे देश के बजट को पढ़ा. जिसके लिए मैं यह कहूंगा कि अगर किसी बच्चे को नींद नहीं आ रही हो तो वित्त मंत्री वाला बजट भाषण सुना दें ताकि उसको नींद आ जाए. मैंने देखा की कई सांसद तो सदन में बजट सुनते सुनते सो गए और लास्ट के 40 मिनट तो उन्होंने सोते हुए ही बिताए’.

‘राजस्थान के हाथ लगी निराशा, इस बजट को दूंगा 100 में से 10 नंबर’
राजस्थान से जुड़े मुद्दे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने, नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की घोषणाओं, रेलवे से जुड़ी पुरानी घोषित योजनाओं को पूरा करने सहित राजस्थान के कई मुद्दों को लेकर जो उम्मीद इस बजट में थी उसमे पुन:राजस्थान को निराशा हाथ लगी है. जबकि राजस्थान के मुद्दों को लेकर कई बार लोकसभा में मैंने राजस्थान से जुड़ी मांगों को उठाया था, लेकिन राजस्थान के हाथ सिर्फ निराशा लगी है. मैं इस बजट को 100 में 10 से 12 नम्बर दूंगा.’

Leave a Reply