प्रत्याशी नहीं जीता तो नहीं बचूंगा मुंह दिखाने लायक- जितिन के बयान पर बोले यूजर- हर बागी का होगा हिसाब

उत्तरप्रदेश चुनाव का रण, कांग्रेस से भाजपा में गए जितिन प्रसाद का वीडियो वायरल, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से की अपील, बोले- प्रत्याशी नहीं जीता तो ऊपर क्या मुंह दिखाऊंगा? वो बोलेंगे जितिन के आने का क्या फायदा हुआ? अब सोशल मीडिया पर हो रही जमकर खिंचाई

जितिन के बयान पर बोले यूजर- हर बागी का होगा हिसाब
जितिन के बयान पर बोले यूजर- हर बागी का होगा हिसाब

Politalks.News/UttarpradeshAssemblyelection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से सत्ता हासिल करने की जुगत में लगे हैं. बीजेपी (BJP), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), कांग्रेस (Congress) सहित सभी दलों के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है तो वहीं पार्टी छोड़ दूसरे दलों में गए नेताओं का भी यही हाल है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) इन दिनों जनता से एक अनोखी अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) के समर्थन में रैली करने पहुंचे जितिन प्रसाद ने कहा कि, ‘मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जीत दिलाये वर्ना मैं कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगा.’ जितिन प्रसाद के बयान का यह वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर जितिन प्रसाद की जमकर खिंचाई की जा रही है

जैसे जैसे चुनावी तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे ही तमाम नेता मतदाताओं तो लुभाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के ददरौल पहुंच प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह की जीत के लिए वोट जनता से वोट मांगे. जितिन प्रसाद ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज मैं यहां आप सभी लोगों से विनती करने आया हूँ कि आप रिकॉर्ड मतों से मानवेन्द्र सिंह को जीत दिलाएं. इसके लिए मैं आपका पूर्णरूप से आभारी रहूंगा.’

यह भी पढ़े: ‘सोने वालों को आते हैं सपने लेकिन जागने वाले लेते हैं संकल्प’- पीएम मोदी का अखिलेश पर जोरदार निशाना

जितिन प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, ‘आप सभी मिलकर मानवेन्द्र जी को जीत दिलाएं ताकि एक संदेश प्रदेश में जाए. प्रदेश के साथ साथ कुछ लोगों को ये संदेश देना है कि यहां हमारा भी सम्मान है. नहीं तो लोग कहेंगे जितिन प्रसाद जी आए थे, क्या फायदा हुआ? अगर मानवेन्द्र नहीं जीते तो मैं कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचूंगा. मुझे नहीं चाहिए ऐसे पद, जब मैं नेतृत्व के सामने उसका सही असर नहीं दिखा सकूं. आज मैं जो कुछ भी हूँ आप लोगों के दम पर हूँ. आप लोगों के विश्वास पर आगे बढ़ा हूं लेकिन अब आप सभी लामबंद हो जाइए, कोई आए या ना आए, पूछे या ना पूछे, छोड़िए अपने निजी स्वार्थ और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़िए.’

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि, ‘प्रदेश के समुचित विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में पांच साल में बीजेपी सरकार के कामों को देखते हुए एक बार फिर बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जिताएं.’ यहां आपको बता दें कि जितिन प्रसाद उत्तरप्रदेश में बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए योगी सरकार में मंत्री बनाया था. ब्राह्मणों का बड़ा चेहरा होने के नाते पार्टी को उनसे उम्मीद भी कुछ अधिक है. इसी कारण जितिन प्रसाद जनता के बीच पहुंच मार्मिक अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

जितिन प्रसाद के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘अभी तो खेल शुरू ही नहीं हुआ और तुम रो दिए… हर बागी का हिसाब होगा’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘हारना तय है और चिंता न करिये. ऊपर के नेता भी मानसिक रूप से तैयार है, हारने के बाद भी आपकी शक्ल देखने को’ तो दिनेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘जितिन प्रसाद के कॉन्फिडेंस का क्या हुआ? इतनी जल्दी गिड़गिड़ाने वाली स्तिथि में आ गए? इतनी बुरी हालत तो कांग्रेस में भी नहीं उनकी. BJP टारगेट बेस पर हायरिंग कर रही है क्या?’

यह भी पढ़े: धनखड़ के बयान पर बिफरी ममता ने ट्वीटर पर राज्यपाल को किया ब्लॉक, कहा- हर दिन हो रही हूं व्यथित

आपको बता दें कि जितिन प्रसाद धौरहरा लोक सभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं और वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. कहा जाता है कि यूपी के चुनाव में भाजपा एक तेज-तर्रार ब्राह्मण चेहरे को आगे रखना चाहती थी और ठीक इसी रणनीति के तहत उन्‍हें सरकार में बड़ी जिम्‍मेदारी दी गई और अब वह यूपी चुनाव में उसका असर साबित करने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं. बताया जा रहा है जितिन प्रसाद को यूपी चुनाव में शाहजहांपुर और आस-पास के जिलों में सीटें जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.

Leave a Reply