Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. इससे पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी राज्य में आंखे गढ़ाए बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी हर हाल में प्रदेश की सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित भाजपा के दिग्गज प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली के सहारे ‘जन चौपाल'(Jan Chaupal) कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर इशारों इशारों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सपने तो सोने वालों को आते हैं जागने वाले तो संकल्प लेते हैं.’
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपनी इस रैली के जरिए प्रथम चरण में आने वाली सभी विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की. आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होंगे जिसके तहत पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ‘जन चौपाल कार्यक्रम’ को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है. इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, ये भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है. एक जीवंत संगठन का ये सबूत है.’
यह भी पढ़े: धनखड़ के बयान पर बिफरी ममता ने ट्वीटर पर राज्यपाल को किया ब्लॉक, कहा- हर दिन हो रही हूं व्यथित
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था. 5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. अपहरण, फिरौती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों को तबाह करके रख दिया था. 5 साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकाल कर लाई है.’
कैराना में हुए पलायन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी. 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्ज़ा, समाजवाद का प्रतीक था. लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी. हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है. ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है.इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: संसद सत्र से पहले विपक्ष को ‘पैगासस’ का झुनझुना थमाना सरकार के लिए ‘सुविधाजनक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से यूपी के विकास में जुटी है. आज यूपी में एक्सप्रेस-वे, हवाई अड्डों की संख्या डबल हो रही है. यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां 5 शहरों में मेट्रो है औऱ 5 पर काम चल रहा है. 2017 से पहले जो सरकार थी, वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी. अस्पताल हों, सड़कें हों, एक्सप्रेव वे हों, ये लोग सालों-साल परियोजनाओं को खींचते थे ताकि उनकी कमाई होती रहे. वो लोग सिर्फ सपने दिखाते थे, डबल इंजन की सरकार सपने पूरे करती है.’
पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं? पीएम मोदी ने कहा, ‘जो सोता है, उसे सपने आते हैं. जो जागता है, वो संकल्प लेता है. योगी जी जागने वाले, जगाए रखने वाले नेता है. इसलिए संकल्प करने वाले नेता है. यही फर्क यूपी के लोग आज अच्छे से देख और समझ रहे हैं.