रामचरितमानस बकवास, तुलसीदास ने लिखा अपनी खुशी के लिए, ढोंगी धीरेंद्र शास्त्री को डालें जेल में- स्वामी मौर्य

img 20230122 175613
img 20230122 175613

रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब यूपी के सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मति हुई खराब, हिन्दू ग्रन्थ रामचरितमानस को लेकर अब मौर्य ने दे डाला अनाप-शनाप बयान, मौर्य ने कहा- धर्म कोई भी हो, हम उसका करते हैं सम्मान, लेकिन धर्म के नाम पर जाति और वर्ग विशेष को अपमानित करने का किया गया हो काम तो उस पर है हमें आपत्ति, कई करोड़ लोग नहीं पढ़ते रामचरितमानस को, सब बकवास है, यह तुलसीदास ने लिखा था अपनी खुशी के लिए, मौर्य ने तुलसीदासजी की एक चौपाई पर आपत्ति जताते हुए कहा- तुलसीदास शुद्रो को दे रहे हैं अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट, सपा नेता स्वामी मौर्य आगे बोले, शूद्र कितना भी ज्ञानी, विद्वान या फिर ज्ञाता हो, उसका सम्मान मत करिए, क्या यही धर्म है? अगर यही धर्म है तो ऐसे धर्म को मैं करता हूं नमस्कार, ऐसे धर्म का हो जाए सत्यानाश जो हमारा चाहता हो सत्यानाश,’ वहीं देश में सबसे चर्चित मुद्दे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पर भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोला जोरदार हमला, कहा- जब सभी बीमारियों की दवा है बाबा के पास, तो सरकार फालतू में चला रही है मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सभी लोग जाकर बाबा के यहां ले लें दवा, धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म का प्रचार नहीं कर रहे बल्कि दफना रहे हैं सनातन धर्म को, ढोंग फैला रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री और ऐसे लोगों के खिलाफ करनी चाहिए सख्त कार्रवाई, ऐसे लोगों को डाल देना चाहिए जेल में जो भारत के संविधान की भावनाओं को करते हों आहत

Google search engine