स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- बैलेट पेपर वोटिंग में SP ने जीती 304 सीट: उत्तरप्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की हार का ठीकरा फोड़ा EVM पर, मौर्य ने किया ट्वीट- बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर है जीती, जबकि भाजपा मात्र 99 पर, किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है हुआ कोई न कोई बड़ा खेल’, मौर्य का दावा है कि समाजवादी पार्टी बैलट पेपर वोटिंग में आगे थी, जिसका मतलब है कि EVM से हुई थी छेड़छाड़, स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में हुए थे शामिल, स्वामी फाजिलनगर विधानसभा से लड़ थे चुनाव, बीजेपी के सुरेन्द्र कुमार कुशवाह ने मौर्य को 45 हजार से ज्यादा वोटों से दी थी मात

स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
Google search engine