Politalks.News/Punjab. पंजाब चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है. हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (PCC chief Navjot Singh Sidhu) को पार्टी के भीतर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Former Minister Balbir Singh Sidhu) ने दोनों को ‘पलटू और अवसरवादी’ तक कह दिया. सिंह ने कहा कि, ‘इन दोनों नेताओं ने ही पार्टी की अपमानजनक हार की पटकथा लिखी थी’. दोनों नेताओं को पैराशूटी नेता बताते हुए बलबीर ने कहा कि, ‘दोनों कांग्रेस, उसके इतिहास और संस्कृति से अलग हैं’ साथ ही बलबीर सिंह ने पार्टी द्वारा की गई गलतियों को भी गिना दिया. जाखड़ को हटाकर सिद्धू को पीसीसी चीफ बनाना और जाखड़ को सीएम नहीं बनाने को भी पूर्व मंत्री ने बड़ी गलती बताया है.
पार्टी ने एक के बाद एक की कई गलतियां – बलबीर सिंह
हार पर भड़कते हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘पार्टी की संभावनाओं में गिरावट उस दिन शुरू हुई जब मजबूत कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ की जगह एक बाहरी व्यक्ति नवजोत सिंह सिद्धू ने ले ली, जो अभी चार साल पहले पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने एक के बाद एक बड़ी गलतियां की. कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाना आखिरी तिनका साबित हुआ, जिसके कारण अंततः पार्टी और सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई’.
यह भी पढ़ें- बाबा का बुलडोजर और मेरा डंडा चलेगा साथ-साथ, निकाल दूंगा सारी गलतफहमी- संगीत सोम ने निकाली बौखलाहट!
‘जाखड़ को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त नहीं करना बड़ी गलती’
पूर्व मंत्री बलबीर ने कहा कि, ‘तीसरी गलती जाखड़ को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने से इनकार करके हुई. पार्टी के विधायकों के भारी बहुमत के समर्थन के बावजूद ऐसा हुआ, क्योंकि वह एक हिंदू थे. कांग्रेस शुद्ध धर्मनिरपेक्ष चरित्र और संस्कृति का दावा करती है’. पूर्व मंत्री ने कहा कि,’अगर कांग्रेस धर्म की राजनीति में विश्वास करती तो ज्ञानी जैल सिंह राष्ट्रपति नहीं होते, डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं होते और बूटा सिंह गृह मंत्री नहीं होते’.
यह भी पढ़ें- …तो राज्यसभा में विपक्ष का दर्जा भी खो देगी कांग्रेस! लगातार हार के बाद अब गुजरात-कर्नाटक से आस
‘पार्टी ने सीनियर नेताओं को किया दरकिनार’
बलबीर ने कहा कि, ‘पार्टी ने अमरीक सिंह ढिल्लों, जाहमोहन सिंह कांग, अजैब सिंह भट्टी और केवल सिंह ढिल्लों जैसे वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को मनमाने ढंग से टिकट देने से इनकार करना एक और घातक गलती थी. यह अजीब और आश्चर्य की बात थी कि पार्टी को ऐसा लग रहा था कि वह अपनी खुद की बर्बादी का कारण बनने के लिए एक के बाद एक गलती दोहरा रही है’. मोहाली के तीन बार के पूर्व विधायक ने कहा कि, ‘सिद्धू को पीसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने से ठीक पहले, सभी का एकमत विचार था कि कांग्रेस 2022 में खुद को दोहराएगी’