‘टापू पर होती थी सुशांत की ‘ड्रग पार्टी’, रिया ने NCB के सामने लिया सारा-रकुल-सिमोन का भी नाम, ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का दावा, जांच के दौरान सारा अली खान, सिमोन और रकुल का नाम सामने आया, सुशांत अपने दोस्तों के साथ यहीं पर टाइम बिताते थे और होती थी पार्टी, एक शख्स का स्टेटमेंट भी किया है रिकॉर्ड, अब तक इन फिल्मी हस्तियों को नहीं भेजा गया समन, आने वाले दिनों में भेजा जा सकता है समन
RELATED ARTICLES