‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं रवि किशन’, जया बच्चन का रवि किशन पर हमला, सोमवार को लोकसभा में बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड को लेकर दिया था बयान, बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दिया था बयान, इस पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने साधा भोजपुरी स्टार रवि किशन पर निशाना, बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश करने का लगाया आरोप, सरकार पर भी सहयोग न करने की बात कही, बोली जया बच्चन— जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही कमाया नाम, उन्होंने इसे गटर कहा, इंड्रस्टी हमेशा सरकार को मदद के लिए आती है, आपदा के समय बॉलीवुड के लोग ही सबसे अधिक पैसा देते हैं लेकिन अब इंड्रस्टी में सबसे अधिक टैक्स देने वालों को भी किया जा रहा परेशान, जया बच्चन ने कहा- कुछ खराब लोगों की वजह से खराब नहीं कर सकते पूरी इंडस्ट्री की छवि
RELATED ARTICLES