कंगना रनौत का जया बच्चन पर वार- मेरी जगह श्वेता होतीं और सुशांत की जगह अभिषेक होते तब भी यही कहतीं क्या, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती, हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं, राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन पर साधा था निशाना, रवि किशन ने लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर दिया था बयान, जवाबी हमला करते हुए जया बच्चन ने कहा ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद’, इस बयान पर कंगना ने भी जया पर किया पलटवार

Kangana
Kangana
Google search engine