Politalks.News/Rajasthan. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को प्रदेश भाजपा ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है. भाजपा द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए 14 सितम्बर से प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिन्हें 20 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा. ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है. गत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस अभियान के अन्तर्गत सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.
दाधीच ने बताया कि सेवा सप्ताह के पहले दिन 14 सितम्बर को भाजपा महिला मोर्चा एवं आई.टी. विभाग ‘माननीय मोदी जी’ के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर 70 स्लाइड्स की प्रदर्शनी सोशल मीडिया पर प्रदर्शित की गई है. स्लाइड प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से वीडियो लोकार्पण किया. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को 70 स्लाइड्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. आज (15 सितम्बर) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 70 स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
इसी तरह 16 सितम्बर को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण एवं 70 गरीब भाई-बहनों को चश्मा प्रदान किया जायेगा. 17 सितम्बर को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रत्येक मण्डल में 70 वृक्षारोपण के कार्यक्रम करेगा एवं 70 गरीब बस्ती व अस्पतालों में फल वितरण करेगा. 18 व 19 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सभी जिला स्तर पर 70 बन्धुओं का ब्लड़ डोनेशन कार्यक्रम एवं स्थानीय आवश्यकतानुसार अस्पतालों के माध्यम से 70 प्लाज्मा डोनेशन के कार्यक्रम करेगा. 20 सितम्बर को भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जिले के 70 शक्ति केन्द्र अथवा ग्रामों का चयन कर स्वच्छता अभियान चलायेगा.
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र के पहले दिन ही एनडीए को मिला ‘हरिवंश तोहफा’, बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कार्यक्रम के साथ-साथ भाजपा द्वारा 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिनमें 25 सितम्बर को प्रेरणास्त्रोत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम करना, प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में भाजपा का झण्डा सपरिवार लगाना एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित करना, प्रत्येक जिले में एक पार्टी विचारधारा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही 25 सितम्बर को प्रदेशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सप्ताह रहेगा.
27 सितम्बर को प्रत्येक शक्ति केन्द्र स्तर पर प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने एवं मण्डल कार्यसमिति द्वारा प्रवास की व्यवस्था की जायेगी. 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय उत्पादों की/संस्थाओं को सूचीबद्ध कर उनसे वर्चुअल संवाद की व्यवस्था करना, 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की जानकारी वर्चुअल माध्यम से प्रत्येक मण्डल तक देने की व्यवस्था करना एवं विशेषज्ञों द्वारा उद्बोधन की व्यवस्था करना, बूथ स्तर पर आत्मनिर्भर भारत पैकेज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
कटियार ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए पार्टी द्वारा विभिन्न अभियानों के प्रभारी मनोनीत किये गये हैं, जिनमें ‘सेवा सप्ताह’ अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत एवं विजेन्द्र पूनियां, आत्मनिर्भर अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अलका सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, नाहरसिंह जोधा, आन्दोलन अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, कार्यक्रम समन्वय एवं माॅनिटरिंग अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी एवं वंदना नोंगिया को जिम्मेदारी दी गई है.