Politalks

सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते है. उनका अंदाज यही है कि बेबाक किसी के बारे में टिप्पणी कर देते है. कई बार तो उनके बयान खुद बीजेपी के लिए ही गले की फांस बन जाते है. उनका हालिया दिया हुआ बयान भी बीजेपी की मुसीबत बढ़ाने वाला है. स्वामी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. बीजेपी सिर्फ 220-230 सीटों के बीच सिमट जाएगी और उसे सत्ता मे बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं होती तो बीजेपी के हालात बहुत खराब होते. तब बीजेपी केवल 160 सीटों तक सिमट जाती.

यह भी पढ़ें: अलवर और भरतपुर में बसपा बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल

नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर स्वामी ने कहा कि मान लीजिए बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 220 से 230 सीटें मिलती है और उनके सहयोगियों के खाते में 20 से 30 सीटें आती है तो भी उनको बहुमत के लिए 30 से 40 सीटों की जरुरत पड़ेगी. ऐसे में सहयोगियों पर निर्भर करता है कि वो प्रधानमंत्री पद के लिए किस नेता को पसंद करते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पुराने सहयोगी बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक पहले ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य मान चुके है. ऐसे में बीएसपी सुप्रामो मायावती चुनाव के बाद एनडीए को नेतृत्व बदलने की सूरत में समर्थन दे सकती है.

Leave a Reply