पॉलिटॉक्स ब्यूरो. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (संशोधित) बिल यानि SPG संशोधन बिल मंगलवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. इससे पहले ये बिल (SPG Bill) मौजूदा सत्र में लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है. बिल के विरोध में वोटिंग के दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए यह बिल नहीं लाया गया. बिल से गांधी परिवार का कोई संबंध नहीं है. मैं जरूर कहना चाहता हूं पिछले परिवर्तन एक परिवार को ध्यान में रखते हुए किए गए थे. सुरक्षा सभी को मिलनी चाहिए. 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. एसपीजी सुरक्षा की जिद मुझे समझ नहीं आती’.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी साफ किया कि किसी की सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि बदली गई है. गांधी परिवार को वही सुरक्षा दी जा रही है जो देश के गृहमंत्री और उपराष्ट्रपति को मिली हुई है. बता दें, अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा ही एसपीजी सुरक्षा के दायरे में आ रही है. इससे पहले गांधी परिवार के सभी सदस्य एसपीजी सुरक्षा के दायरे में आते रहे हैं. (SPG Bill)
यह भी पढ़ें: मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा कि ‘लोग आपसे डरते हैं’
केंद्रीय गृहमंत्री ने बिल (SPG Bill) पर चर्चा के दौरान कहा कि लोकतंत्र में कानून सबके लिए बराबर होता है. एक परिवार के लिए अलग कानून नहीं होता. हम परिवार का विरोध नहीं करते लेकिन परिवारवाद का विरोध करते हैं. अमित शाह ने कहा कि देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी (SPG) सुरक्षा नहीं हटाई गई. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी, वीपी सिंह, नरसिम्हा रॉव, आईके गुजराल आदि की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस (Zed Plus) किया गया है, तब कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई लेकिन तब भी कांग्रेस में उस तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला जो गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर देखने को मिला.
अमित शाह ने ये भी कहा कि अगर इस नए संशोधन बिल (SPG Bill) में किसी का नुकसान होता है तो नरेंद्र मोदी का होगा. अगर वे प्रधानमंत्री नहीं रहते हैं तो उनकी भी एसपीजी सुरक्षा वापिस ले ली जाएगी. कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों के विरोध जताने पर शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के लोग राजनीतिक बदले की बात न करें. राज्यसभा में तेज स्वर में देश के गृहमंत्री ने कहा कि सबको पीएम जैसी सुरक्षा नहीं दी जा सकती, SPG सुरक्षा कोई स्टेटस सिंबल नहीं है. गांधी परिवार समेत देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.