डोटासरा के सावरकर वाले बयान को लेकर सोनिया गांधी बेहद नाराज, रिपोर्ट की तलब, बड़ी कार्रवाई संभव

विनायक दामोदर सावरकर की हिंदू राष्ट्र की मांग को जायज बताना गोविंद सिंह डोटासरा को भारी पड़ता आ रहा है नजर, नाराज कांग्रेस आलाकमान ने डोटासरा के इस बयान को लेकर रिपोर्ट की है तलब, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिए गए भाषण का पूरा वीडियो देखने के बाद अगर कांग्रेस आलाकमान को कुछ गलत लगा तो डोटासरा पर बड़ी कार्रवाई होना भी माना जा रहा है तय

pcc chief govind singh dotasara udate final 2
pcc chief govind singh dotasara udate final 2

Politalks.News/Rajasthan. लगता है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का नित नए सियासी विवादों से नाता जुड़ने का क्रम अभी टूटने वाला नहीं है. अपने बयानों से सियासी सुर्खियों में रहने वाले गोविंद सिंह डोटासरा को अब बीते सोमवार को अगस्त क्रांति के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विनायक दामोदर सावरकर की हिंदू राष्ट्र की मांग को जायज बताना भारी पड़ता नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने डोटासरा के इस बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिए गए भाषण का पूरा वीडियो भी तलब किया है. पूरा वीडियो देखने के बाद अगर कांग्रेस आलाकमान को कुछ गलत लगा तो डोटासरा पर कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है.

 

दरअसल सोमवार को अगस्त क्रांति के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संगोष्ठी में भाषण देते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा था कि संघ और भाजपा के लोग सावरकर की पूजा क्यों करते हैं, सावरकर का क्या इतिहास है, अगर हम लोग इतिहास के पन्नों पर जाएंगे तो वहां उनके बारे में पढ़ने को मिलेगा. पीसीसी चीफ ने कहा था कि, ‘हम इस बात से इनकार नहीं करते कि सावरकर आजादी के आंदोलन में शामिल नहीं थे, लेकिन वह जिस विचारधारा के थे और जिस प्रकार का उनका काम था, जिस प्रकार की सोच थी उसको अगर आप पढ़ेंगे तो पाएंगे सावरकर हिंदू राष्ट्र की बात करते थे. आजादी से पहले हिंदू राष्ट्र की बात करना कोई गुनाह नहीं था, चूंकि उस वक्त देश आजाद नहीं हुआ था, संविधान लागू नहीं हुआ था. ऐसे में उस वक्त अगर वो हिंदू राष्ट्र की बात करते थे उसमें कुछ गलत नहीं है.’

यह भी पढ़ें: सबकुछ ऑनलाइन- पारदर्शिता एवं सुशासन के लिए ऐसी पहल करने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान

हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी कहा कि, ‘जब देश आजाद हुआ और लोकतांत्रिक देश बनने के साथ ही संविधान भी लागू हुआ, जिसमें धर्म निरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया. उस वक्त सावरकर के हिंदू राष्ट्र की बात करना जायज नहीं है. आज उनके हिंदू राष्ट्र के विचारों को ही भाजपा और संघ के लोग आगे बढ़ाकर लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाकर आपस में बांट रहे हैं.’ आपको बता दें, डोटासरा का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. डोटासरा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने डोटासरा के इस बयान की रिपोर्ट तलब की है.

सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से विनायक दामोदर सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताने और सावरकर की हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को सही ठहराने के के बयान से कांग्रेस आलाकमान बेहद नाराज है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को तलब करके डोटासरा के बयान की पूरी रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि डोटासरा के भाषण का पूरा वीडियो देखने के बाद ही आलाकमान कोई फैसला लेगा, चर्चा यह भी है कि अगर वीडियो सही पाया गया गोविंद सिंह डोटासरा पर कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर सरकार से की ये मांगें, कहा- ये वक़्त जनता को देने का

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के भाषण के जो वीडियो चल रहे हैं वह एक से डेढ़ मिनट के हैं जिससे स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने भाषण का पूरा वीडियो तलब किया है. गौरतलब है कि डोटासरा की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस में ही उनका अंदर खाने विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अंदर खाने डोटासरा के इस बयान की जबरदस्त निंदा की है.

Leave a Reply