सोनिया ने अचानक बुलाई हाईलेवल मीटिंग, दिग्गजों के साथ प्रशांत किशोर की मौजूदगी ने बढ़ाए सियासी कयास: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अचानक अपने आवास पर बुलाई हाईलेवल मीटिंग, कई दिनों से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों से घिरे प्रशांत किशोर सहित कई पार्टी दिग्गज हैं बैठक में मौजूद, दिल्ली स्थित 10 जनपथ पहुंचे नेताओं ने बातचीत में बताया कि उन्हें अचानक ही कॉल करके बुलाया गया है, बैठक में शामिल होने पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘सोनिया गांधी ने अर्जेंट मीटिंग बुलाई है, मैं बैंगलुरु में था, मुझे इस बारे में जानकारी दी गई और साथ ही मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया,’ पीके की मौजूदगी में बुलाई इस मीटिंग से लगाए जा रहे सियासी कयास, पीके को कांग्रेस में बड़ी भूमिका दिए जाने का किया जा सकता है एलान, आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की दी जा सकती है पूरी जिम्मेदारी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी बैठक में मौजूद
RELATED ARTICLES