हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओम बिरला ने सबको चौंकाया, मीडिया को नहीं दी गई जानकारी: अपने दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, यही नहीं बिरला के इस दौरे को मीडिया से भी रखा गया दूर, न ही मीडिया को इस बारे में दी गई कोई जानकारी, देवा गुर्जर के घर पहुंचकर बिरला ने मृतक के परिवारजनों से की मुलाकात और बंधाया ढांढस, इस दौरान काफी संख्या में समाज के लोग भी रहे देवा के घर पर मौजूद, वहीं ओम बिरला के इस दौरे के दौरान पुलिस का भी भारी जाब्ता रहा मौजूद, अब सियासी गलियारों में लगाए जा रहे कयास, अचानक देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओम बिरला ने समाज को साधने का किया प्रयास, या फिर कहीं कुछ और ही थी बात….., क्योंकि बोराबास और इसके आसपास का गुर्जर बाहुल्य इलाके में बिरला के सियासी प्रतिद्वंद्वी प्रह्लाद गुंजल का माना जाता है दबदबा, खैर कुछ भी हो लेकिन हिस्ट्रीशीटर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओम बिरला ने चौंका दिया सबको
RELATED ARTICLES