सोनिया गांधी ने फिर लिखी प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी, कोरोना संकट और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर जताई चिंता

पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, इन दौरान 5 रुपये से अधिक महंगा हुआ तेल, बढ़े दामों की वापसी की मांग, कोरोना संकट में नौकरियां जाने का भी दिलाया संज्ञान

Sonia Gandhi (सोनिया गांधी)
Sonia Gandhi (सोनिया गांधी)

पॉलिटॉक्स न्यूज. लॉकडाउन खुलने के बाद भी देश बड़े स्तर पर कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. करीब दो महीने लगे लॉकडाउन के बाद कारोबार पर असर तो पड़ा ही है, बड़े स्तर पर नौकरियां भी जा रही हैं और कईयों की खतरें में है. इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस सभी समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही बढ़े दामों को वापस लेने का अनुरोध किया है.

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि सरकार ने लॉकडाउन के बीच पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं. संकट की घड़ी में इस तरह दाम बढ़ाना उनपर और भी संकट पड़ रहा है. इससे जनता की कमर टूट रही है. ऐसे में सरकार का फर्ज बनता है कि लोगों के संकट को दूर करें. सोनिया गांधी ने लिखा कि सरकार की ओर से पिछले 6 साल में पेट्रोल पर 258 फीसदी और डीजल पर 820 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है, जिससे करीब 18 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

यह भी पढ़ें: 15 दिन में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा तीसरा पत्र, कोरोना संकट के मध्यनजर दिए 5 सुझाव

आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि मुझे समझ नहीं आ रहा है, जब देश में इतनी नौकरियां जा रही हैं और लोगों को जीने तक का संकट आ रहा है, तब सरकार इस तरह पैसा क्यों बढ़ा रही है. आज क्रूड ऑयल का दाम लगातार घट रहा है और सरकार ने पिछले 6 साल में लगातार दाम बढ़ाया ही है. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो तुरंत इन बढ़े हुए दामों को वापस लें और आम लोगों को राहत पहुंचाएं.

बता दें कि पिछले 10 दिनों से देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है. मंगलवार को पेट्रोल में 47 पैसे और डीजल में 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.73 रुपये और डीजल़ का दाम 74.62 रुपये हो गया है. इधर जयपुर में पेट्रोल की कीमत 51 पैसे बढ़कर 83.69 रुपये और डीज़ल का दाम 58 पैसे की वृद्धि के साथ 75.50 रुपये हो गया है. ये भी बताते चले कि पिछले 15 दिनों में पेट्रोल 5.33 रुपये और डीज़ल 5.16 रुपये महंगा हो गया है.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सीएम गहलोत ने कहा- चिंताओं को दूर करने की जरूरत

ये भी बताते चले कि सोनिया गांधी जनता से जुड़े मुद्दों पर परेशानियों को लेकर पीएम मोदी को इससे पहले भी चार पत्र लिखे हैं. लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए सरकारी खर्चेे में कमी करने की सलाह देते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और नौकरशाहों के विदेश दौरों को स्थगित करने और सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाने, सेंट्रल दिल्ली में नई संसद और दूसरे भवनों के निर्माण की योजना को टालने, सरकार के खर्चे में 30 फीसदी कटौती करने जैसे अहम सुझाव दिए थे. गरीबों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 10 किलों मुफ्त अनाज की मांग भी की थी.

Leave a Reply