तो क्या रघु शर्मा होंगे कांग्रेस से अगले मुख्यमंत्री? सीएम गहलोत ने इशारों इशारों में दिया बड़ा बयान: आजादी गौरव यात्रा में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘रघु शर्मा जी को डेपुटेशन पर भेजा गया गुजरात, लेकिन इन्होंने कहा मैं दो काम नहीं करुंगा एक साथ, या तो मंत्री रहूंगा या प्रभारी बनूंगा, इसी तरह गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पीसीसी चीफ बनना किया स्वीकार तो वहीं हरीश चौधरी ने भी पंजाब चुनाव को देखते हुए सम्भली प्रभारी की कमान, मैं तीनों डोटासरा, रघु शर्मा और हरीश चौधरी से कहना चाहूंगा कि, जब आप चाहेंगे तब दोबारा बन सकते हो मंत्री, रघु शर्मा जी आप गुजरात में योगदान दे रहे हो, मैं भी गुजरात का प्रभारी रहा और देखो इन्होंने मुझे बना दिया मुख्यमंत्री, आप समझो रघु शर्मा जी राहुल गांधी ने सोच समझकर आपको भेजा होगा गुजरात,’ अब ऐसे में लगाए जा रहे सियासी कयास, पहला तो ये डोटासरा, शर्मा या चौधरी की गहलोत मंत्रिमंडल में होगी वापसी? वहीं रघु शर्मा होंगे राजस्थान में कांग्रेस के अगले मुख्यमंत्री?

सीएम गहलोत ने इशारों इशारों में दिया बड़ा बयान
सीएम गहलोत ने इशारों इशारों में दिया बड़ा बयान

Leave a Reply