शिवराज सिंह ने की CAA की पैरवी, सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- जयपुर बंद करवाते समय गहलोत भूल गये कि वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं

सीएम अशोक गहलोत से सवाल करते हुए कहा कि क्या संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति केन्द्र के कानून को लागू करने से इंकार कर सकता है? गहलोत का शांति मार्च राजस्थान में अशांति फैलाने का प्रयास था- शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan in Jaipur
Shivraj Singh Chouhan in Jaipur

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान चौहान ने राजस्थान प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) कानून के समर्थन में आयोजित जन जागरण अभियान में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया. देश के कई राज्यों में इस कानून को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर चौहान ने कहा कि विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति व तुष्टिकरण के कारण देश में आग लगाना चाहते है.

चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश के विपक्षी दल मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए देश में भ्रम का माहौल पैदा कर रहे है. जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिये पीएम मोदी भगवान बनकर आये है. विपक्षी नेताओं को मासूम शरणार्थियों की बहन-बेटियों की चित्कार से कोई वास्ता नहीं है. वहीं चौहान ने आगे कहा कि जब सीएए को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा चल थी और गृहमंत्री अमित शाह विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दे रहे थे तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में एक शब्द नहीं बोली परन्तु कानून बनने के बाद अपना वीडियो जारी कर आग में घी डालने का काम कर रही हैं. शिवराज ने कहा राहुल गांधी की तो बात क्या करें वो तो देश से ज्यादा विदेश में रहते है.

बेनीवाल ने घोषित की RLP की प्रदेश कार्यकारिणी, कहा- पार्टी लड़ेगी पंचायत राज चुनाव, मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर साधा निशाना

वहीं एनआरसी और सीएए के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रविवार को निकाले गये शांति मार्च पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राजस्थान देश का ऐसा राज्य है जहाँ मुख्यमंत्री स्वयं शांति मार्च के लिये नेट बंद, मैट्रो बंद, बस बंद व बाजार बंद कर रहे है. जयपुर बंद करवाते समय गहलोत शायद भूल गये कि वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं. साथ ही सीएम गहलोत को चेतावनी देते हुए चौहान ने कहा कि ज्यादा तीन-तेरह करेंगे तो जनता सरकार चलाने लायक भी नहीं छोड़ेगी. आगे चौहान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है ना की लेने का.

चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम अशोक गहलोत से सवाल करते हुए कहा कि क्या संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति केन्द्र के कानून को लागू करने से इंकार कर सकता है? देश में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भय व भ्रम का माहौल पैदा कर रहे है और गहलोत का शांति मार्च भी राजस्थान में अशांति फैलाने का प्रयास था. परन्तु राजस्थान की जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आयेगी.

गहलोत के नेतृत्व में निकला शांति मार्च, कहा- राजस्थान में नहीं लागू होगा CAA और NRC, पायलट ने बताया संविधान की मूल भावना के खिलाफ

चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आगे कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल एनआरसी को लेकर भ्रम फैला रहे है ओर देश का माहौल खराब कर रहे है. जबकि एनआरसी केवल मात्र आसाम में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर लागू हुआ है. एनआरसी लागू करने के लिए अभी तक ना तो कोई एक्ट बना है और ना ही संसद में कोई बिल आया है. एनआरसी देश में लागू होने से पहले उस पर व्यापक विचार विमर्श किया जायेगा. साथ ही चौहान ने बताया कि इस कानून को लेकर जो भय और भ्रम का वातावरण पूरे देश में कांग्रेस ने फैलाया है उसे दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला व पंचायत स्तर पर जनजागरण अभियान चलायेगी.

Leave a Reply