CM गहलोत का संवेदनशील फैसला, मध्यप्रदेश बस दुखान्तिका में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख: मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह ओवरटेक करते समय महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस गिर गई नर्मदा नदी में, बस में सवार कुल 40 लोगों में से कई लोगों की हो चुकी है मौत, जिसके बाद रेस्क्यू कर 13 लोगों के निकाले जा चुके हैं शव, मृतकों में राजस्थान के भी चार लोग हैं शामिल, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताई संवेदना, साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी की घोषणा, सीएम गहलोत ने कहा- मध्य प्रदेश के धार में बस के नर्मदा नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मौत का समाचार है दुखद, मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की करता हूं प्रार्थना, मृतकों में राजस्थान के निवासी भी हैं शामिल, इन सभी मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का दिया जाएगा मुआवजा
RELATED ARTICLES