सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया- अशोक गहलोत

मध्यप्रदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 समर्थक विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आया हुआ है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. मध्यप्रदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा सियासी भूचाल आया हुआ है. सिंधिया के साथ-साथ उनके खेमे के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कमललनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और वहां बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. एमपी में जारी सियासी घमासान के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि, “सिंधिया ने लोगों के विश्वास के साथ-साथ विचारधारा के साथ भी विश्वासघात किया है, इन्होंने साबित कर दिया है कि ऐसे लोग बिना सत्ता के कामयाब नहीं हो सकते हैं, बेहतर होगा ऐसे लोग जितना जल्द पार्टी छोड़ दें

यह भी पढ़ें: सिंधिया के इस्तीफे के बाद No.1 पर ट्रेंड रहे सचिन पायलट, विजयवर्गीय ने कसा गहलोत और पायलट पर जबरदस्त तंज

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस सम्बंध में दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि, “राष्ट्रीय संकट के समय में बीजेपी के साथ हाथ मिलाना नेताओं की स्व-राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है, खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और साथ ही न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है.

Leave a Reply