कैराना में वोटर्स को डराकर बूथ से भगाया, सपा ने की EC से शिकायत, बागपत में फर्जी वोटर अरेस्ट: उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी, 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही कतारों में दिख रहे मतदाता, कुछ केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग में हुई देरी, बागपत के बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाई स्कूल में फर्जी वोट डालने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना में कुछ बूथों पर गरीब वर्ग के वोटर्स को नहीं डालने दिया जा रहा है वोट, समाजवादी पार्टी का ट्वीट- ‘शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा कर भेजा वापस, तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग’ सपा ने इस ट्वीट में चुनाव आयोग और डीएम शामली को किया टैग

सपा ने की EC से शिकायत
सपा ने की EC से शिकायत
Google search engine