विधानसभा में REET की जांच CBI को सौंपने के मुद्दे पर भाजपा विधायकों का जोरदार हंगामा, भड़के स्पीकर: विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, प्रश्नकाल की शुरुआत में ही भाजपा का जोरदार हंगामा, भाजपा के विधायक कर रहे हैं नारेबाजी, वैल में आकर भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी, काली पट्टी बांधकर सदन में आए हैं विपक्ष के विधायक, स्पीकर सीपी जोशी ने लगाई जोरदार फटकार, स्पीकर ने कहा- मैं शून्यकाल में आपको दूंगा पूरा मौका, मैं खुद कहूंगा कि सरकार REET पर दे बयान, लेकिन विरोध का यह तरीका नहीं है सही’, लेकिन भाजपा के विधायक लगातार कर रहे हैं नारेबाजी, हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही है जारी,सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान- ‘सदन की कार्रवाई चलते रहने की अपील. रीट पेपर मामले में एसओजी कर रही काम, एसओजी की जांच में स्थिति होगी साफ’