BJP राज में दो बार आउट हुआ था REET का पेपर, मामलों की जांच कर रही है पुलिस, ना की CBI- धारीवाल: REET पर विधानसभा में घमासान, REET से जुड़े सवाल पर बोले मंत्री शांति धारीवाल- ‘2016, 18 में इनके कार्यकाल में REET का पेपर हुआ था आउट, अब कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग, इनकी सरकार ने तो SOG को भी नहीं दी थी जांच, 2014 RAS, RJS 2013, LDC का पेपर आउट हुआ, किसी भी प्रकरण में सीबीआई को नहीं सौंपी गई जानकारी, पिछली सरकार के किसी भी जांच की रिपोर्ट अब तक नहीं आई, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने की मांग-‘2014 से 2018 तक जो हुए थे पेपर लीक उनकी जांच भी क्यों नहीं करवाई जाए सीबीआई से? बलजीत यादव ने पेपर आउट व नकल गिरोह पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद एनकाउंटर व फांसी देने जैसा कानून लाने की मांग, शांति धारीवाल ने पुराने प्रकरणों की दी जानकारी, कहा- ‘REET मामले में 38 से ज्यादा लोगों की हुई है गिरफ्तारी, सरकार ला रही है कठोर बिल’

REET पर विधानसभा में घमासान
REET पर विधानसभा में घमासान
Google search engine