पेपर आउट-नकल गिरोह पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद एनकाउंटर और फांसी देने की मांग- बलजीत यादव: विधानसभा में REET पर गदर! भाजपा के विधायक लगातार कर रहे हैं नारेबाजी, बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ने पूछा- ‘पिछली सरकार में रीट का पर्चा हुआ था आउट, क्या करवाई गई थी उसकी सीबीआई जांच’, यादव ने की मांग- ‘पेपर आउट व नकल गिरोह पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद एनकाउंटर व फांसी देने जैसा कानून लाने की मांग’ यादव ने कहा- पिछली सरकार में लगातार जो पेपर हुए थे आउट, इससे पेपर आउट करने वाले गिरोह के हौसले हुए हैं बुलंद, क्या सरकार ला रही हैं कोई कड़ा कानून, एक व्यक्ति का खून करने पर दी जाती है सजा ए मौत, ऐसे में लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों का खून करने पर क्या सख्त सजा सरकार देना चाहती है?’, शांति धारीवाल ने पुराने प्रकरणों की दी जानकारी, पेपर लीक को लेकर प्रदेश भर में 85 प्रकरण हुए दर्ज, कहा- ‘REET मामले में 38 से ज्यादा लोगों की हुई है गिरफ्तारी, सरकार ला रही है कठोर बिल’