जयंत के वोट ना डालने पर बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कसा तंज- ‘चौधरी को हार आ रही है नजर’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ में जारी है पहले चरण की वोटिंग, पहले चरण के मतदान के तहत सुबह 9 बजे तक किया जा चूका है 8.30 फीसदी मतदान, वोटिंग के दिन भी नेताओं की सियासी बयानबाजी चरम पर, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी के वोट ना डालने पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने साधा निशाना, कहा- ‘जयंत का वोट ना डालना है निराशाजनक है, इसका मतलब जयंत ने हार कर ली है स्वीकार, वो जो कहते हैं, उस पर नहीं करते अमल, जनता से वोट की अपील, लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा उनके लिए प्रचार है महत्वपूर्ण’, बता दें की जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए किया था एलान- ‘पहले और दूसरे चरण के चुनाव में समय है काफी कम, 14 फरवरी को होना है दूसरे चरण का मतदान, वह बिजनौर में हैं और उनका मतदान केंद्र है मथुरा, इसलिए मैं नहीं दाल पाऊंगा वोट, लेकिन मेरी पत्नी जरूर डालने जायेगी वोट, उम्मीद है कि मथुरा में गठबंधन को एक वोट से कहीं ज्यादा अंतर से मिलेगी जीत’